नई दिल्ली: करीना कपूर अब जल्द एक रेडियो जॉकी के तौर पर भी नजर आएंगी. करीना एफएम चैनल इश्क 104.8 FM पर What Women Want नामक कार्यक्रम को होस्ट करेंगी, जो महिलाओं की ख़्वाबों और ख़्वाहिशों और उनसे संबंधित तमाम तरह के स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने पर केंद्रित होगा और जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में मुकाम हासिल कर चुकी महिलाओं को भी ख़ास मेहमान के तौर पर बुलाया जायेगा.
करीना कल इस चैनल के लॉन्च पर पहुंचीं. इस मौके पर करीना ने इस शो से जुड़ने की वजहों के बारे में बात की और कहा कि कैसे बदलते वक्त के साथ साथ महिलाओं के प्रति लोगों का नज़रिया भी बदल रहा है.
एबीपी ने जब करीना से पूछा कि टीवी के आने और छाने के तौर से पहले वो कभी रेडियो सुना करती थीं तो उन्होंने कहा कि अमीन सयानी उनके पसंदीदा रेडियो शख़्सियत रहे हैं.
जब एबीपी न्यूज़ ने हाल ही में 'कॉफ़ी विद करण' में सैफ़ अली खान और सारा अली खान के साथ आने से और इसे सीजन का सबसे बढ़िया एपिसोड माने जाने के बारे में सवाल किया तो करीना ने कहा, "मैं ये यकीन से कह सकती हूं कि ये अब तक का बेस्ट एपिसोड रहा होगा क्योंकि जो गेस्ट थे - सारा और सेफ़ दोनों ब्यूटी और ब्रेन्स का डेडली कॉम्बीनेशन हैं, जो कि इस इंडस्ट्री में बेहद दुर्लभ है."
शो के अंत में मशहूर यू ट्यूब शख़्सियत शरले सेटिया ने करीना कपूर की कुछ फ़िल्मों के मशहूर गाने गाये तो मंच पर मौजूद करीना खुद को थिरकने से नहीं रोक पाईं.
यहां देखें Video